33 वीं वार्षिक साधारण सभा मंगलवार 24 सितम्बर 2019 दोपहर पूर्व 11.00 बजे स्थान: दुग्ध संघ कार्यालय परिसर।

माननीय प्राधिकृत अधिकारी एवं आयुक्त ग्वालियर संभाग द्वारा दीप प्रज्वलित कर आम सभा का शुभारम्भ 11.00 बजे दोपहर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्वागत सम्बोधित । प्राधिकृत अधिकारी महोदय द्वारा उदभोदन । वार्षिक साधारण सभा की विषय सूची पर कार्यवाही । प्राधिकृत अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दुग्ध समिति प्रतिनिधियों से चर्चा। प्राधिकृत अधिकारी महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली दुग्ध समितियों / कर्मियों को पुरस्कार वितरण । पशु नस्ल सुधार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली दुग्ध समितियों /पशु स्वास्थ्य रक्षकों को पुरुस्कार वितरण । राष्ट्रीय डेयरी योजना -1 आहार संतुलन कार्यक्रम –2 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एल.आर.पी (स्थानीय जानकारी व्यक्ति )महिला /पुरुष को पुरस्कार वितरण । दुग्ध विक्रय में उत्कृष्ट मिल्क पार्लर /एजेंसी संचालकों को पुरस्कार वितरण । आगन्तुक प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय, की अध्यक्षता में मुरैना क्षेत्र के दुग्ध समिति अध्यक्ष/ सचिव की बैठक

दिनांक 06.12.2019 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय, की अध्यक्षता में मुरैना क्षेत्र के दुग्ध समिति अध्यक्ष/ सचिव की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में 20 दुग्ध समितियों के अध्यक्ष/सचिव एवं प्रभारी (क्षे.सं )/प्रभारी (गु.नि )/प्रभारी (सं. सं )/मार्ग पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।

पशुओं के पेट एवं आतों में पाये जाने वाले कृमि के उपचार करने के लिये “मासडिवार्मिंग”

मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय, द्वारा दतिया जिले के दुग्ध समिति ग्राम सिरौल में भ्रमण ।। शुओं के पेट एवं आतों में पाये जाने वाले कृमि के उपचार करने के लिये “ मासडिवर्मिंग ” कार्यक्रम 20 एवं 21 दिसम्बर 2019 को दुग्ध समिति ग्राम में आयोजन । दिनांक 14.11.19 को अतिरिक्त मुख्य सचिव पशु पालन विभाग की अध्यक्षता में एम.पी.सी.डीएफ.भोपाल में आयोजित बैठक के दोरान निर्देशित किया जाता है ,कि दिनांक 20-21 दिसम्बर को समस्त दुग्ध सहकारी समितियों में दुग्ध उत्पादकों के पशुओं की डिवर्मिंग की जाएगी । डिवर्मिंग हेतु Oxfenvet Tab मांग अनुसार प्रदाय की जा रही है ।